Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

नेकी की दीवार

एक दिन एक महिला ने अपनी किचन से सभी पुराने बर्तन निकाले। पुराने डिब्बे, प्लास्टिक के डिब्बे,पुराने डोंगे,कटोरियां,प्याले और थालियां आदि। सब कुछ काफी पुराना हो चुका था। फिर सभी पुराने बर्तन उसने एक कोने में रख दिए और बाजार से नए लाए हुए बर्तन करीने से रखकर सजा दिए। बड़ा ही पॉश लग रहा था अब उसका किचन। फिर वो सोचने लगी कि अब ये पुराना सामान भंगारवाले‌ को दे दिया जाए तो समझो हो गया काम ,साथ ही सिरदर्द भी ख़तम औऱ सफाई का सफाई भी हो जाएगी । इतने में उस महिला की कामवाली आ गई। दुपट्टा खोंसकर वो फर्श साफ करने ही वाली थी कि उसकी नजर कोने में पड़े हुए पुराने बर्तनों पर गई और बोली- बाप रे! मैडम आज इतने सारे बर्तन घिसने होंगे क्या? और फिर उसका चेहरा जरा तनावग्रस्त हो गया। महिला बोली-अरी नहीं!ये सब तो भंगारवाले को देने हैं...सब बेकार हैं मेरे लिए । कामवाली ने जब ये सुना तो उसकी आंखें एक आशा से चमक उठीं और फिर चहक कर बोली- मैडम! अगर आपको ऐतराज ना हो तो ये एक पतीला मैं ले लूं?(साथ ही साथ उसकी आंखों के सामने उसके घर में पड़ा हुआ उसका इकलौता टूटा पतीला नजर आ रहा था) महिला बोली- अरी एक क्यों! जितने भी उस

यादें बचपन की 📺 📷 मित्रो ये टेप प्लेयर पर्सनल गाड़ी बसों में लगा हुआ करता था।

मित्रो ये टेप प्लेयर पर्सनल गाड़ी बसों में लगा हुआ करता था। जिससे सफर करने वाले यात्रियों का संगीत सुनते सुनते यात्रा समय कट जाता था। इस टेप प्लेयर में ऑडियो कैसेट को साइड ए से साइड बी में चेंज करने की समस्या नहीं रहती थी क्योंकि इसमें ऑटोमेटिक साइड बदलने का सिस्टम होता था। समय के साथ सब बदल गया इनके बाद टीवी व सीडी डीवीडी प्लेयर बसों में लगे, कुछ समय तक मेमोरी कार्ड पेनड्राइव का भी यूज हुआ। मोबाइल व इंटरनेट क्रांति आने के बाद ये सब सभी गाड़ी बसों से गायब हो गए।😊

यादें बचपन की 📷📺 चलिये थोड़ा बचपन याद करते हैं...

चलिये थोड़ा बचपन याद करते हैं... जानते हैं ये क्या है ? हाहाहा जितने लोग हमारे जैसे प्राइमरी स्कूल में पढ़े होंगे वो सब बहुत ही अच्छी तरह से इसे पहचानते होंगे। जी हां ये वही "बेहया" है जिसके बिना मास्टर साहब का सिखाया गया पाठ याद नहीं होता था। मास्टर साहब पाठ सुनने के बाद सब बच्चो को दो लाइन में खड़ा करते थे और फिर बोलते थे जाओ जरा बढ़िया- बढ़िया, सुंदर- सुंदर बेहया का डंडा तोड़कर लाओ फिर ऐसा पाठ याद कराएंगे की कभी नहीं भूलेगा। इसके बाद तब तक डंडे पड़ते थे, जब तक सारे डंडे टूट नही जाते थे और इसके बाद तो जो पाठ याद होता था वो पूरी जिंदगी नही भूलता था। कमाल की बात तब होती थी कि डंडा तोड़ने उसी को भेजा जाता था जिसको मार खाना होता था। ये था बेहया का पहला उपयोग . ...अब दूसरा उपयोग सुनिये....... गर्मी की छुट्टियां पड़ते ही इस बेहये का उपयोग हम सब के लिए बढ़ जाता था लेकिन मार खाने के लिए नही बल्कि खेलने के लिए इस्तेमाल होता था। दोपहर में जब सब सो जाते थे तब सारी चंडाल चौकड़ी आम के बाग में इक्कठी होती थी और सबके घर से खेल में इस्तेमाल होने वाला सामान मंगाया जाता था । कोई घर से रस्सी